Lok Sabha Elections 2024: 'आपदा के वक्त कांग्रेस नेताओं में लगी पैसे बांटने की होड़', जयराम ठाकुर बोले- एहसान फरामोश बनी सरकार
आपदा के बीच अधिकारियों की जगह कांग्रेस नेता राहत राशि बांट रहे. प्रभावितों को अभी राहत राशि नहीं मिल पाई है. ये पैसा वही है जो केंद्र ने बाढ़ प्रभावितों को भेजा है. आपदा में सरकार एहसान फरमोश न बने.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश से 5 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. आपदा से तबाही के बाद राहत को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस-भाजपा दोनों आपदा की राहत को लेकर आमने सामने हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार केंद्र पर आपदा में मदद न करने का आरोप लगा रही है. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है, और कहा है कि सीएम सुक्खू मदद मिलने के बाद एहसान फरामोश न बनें.
'कांग्रेसी नेताओं में पैसे बांटने की लगी होड़'
जयराम ठाकुर ने बताया कि आपदा में केंद्र ने 364 करोड़ रुपये प्रदेश को दिया है. इसके लिए भाजपा केंद्र का आभार व्यक्त करती है. नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र से स्पेशल टीम हिमाचल आई है. इसके बाद भी केंद्र सहयोग करेगी, लेकिन आपदा के बीच कांग्रेस के नेताओं में राहत के पैसे को बांटने की होड़ लगी हुई है. अधिकारियों की जगह नेता राहत राशि बांट रहे हैं. प्रभावितों को अभी राहत राशि नहीं मिल पाई है. ये पैसा वही है जो केंद्र ने बाढ़ प्रभावितों को भेजा है. आपदा में सरकार एहसान फरमोश न बने.
'सड़कें-बिजली-पानी अभी तक बहाल नहीं'
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि अभी तक सड़क, बिजली, पानी बहाल नहीं हो पाया है. सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य कर लोगों को राहत पहुंचानी चाहिए. आपदा में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए किया जाता है, लेकिन इस सरकार के मंत्री सपीएस ही हेलीकॉप्टर में जाते रहे. श्रेय लेने के लिए यहां तक कहा जा रहा है कि जहां-जहां सेना के हाथ खड़े हो गए, वहां पर मुख्यमंत्री ने हिम्मत दिखाई.
सेब पर सियासत में कांग्रेस सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान सेब को लेकर हो रही सियासत पर भी अपनी बात रखी. जयराम ठाकुर ने कहा, 'सेब मंडियों में कैसे बिकेगा? अभी तक कांग्रेस सरकार स्थिति साफ नहीं कर पाई है. मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, मंत्री कुछ और कहते हैं. किलो के हिसाब से सेब बेचने पर भी सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है, लेकिन परेशानी बागवानों को हो रही है. इस दौरान उन्होंने सेब को लेकर भाजपा पर लग रहे राजनीति के आरोपों पर भी जवाब दिया. जयराम ने कहा कि भाजपा ने बागवानों के लिए काम किया. 40 करोड़ की सेब की रिकवरी भाजपा सरकार ने करके दी है.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी आखिर क्यों दिल्ली पैदल जाने को हुए तैयार, जानिए पूरा मामला