Lok Sabha Election 2024: हिमाचल कांग्रेस में नए नेताओं की लगेगी लॉटरी? प्रतिभा सिंह के इनकार के बाद बदले समीकरण
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. BJP नेता इस बार भी हिमाचल की सभी सीटों पर जीत हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश में चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने चारों लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस में अब भी प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है.
हिमाचल प्रदेश में स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीट पर नए प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारेगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा समय में सांसद हैं. उन्होंने आलाकमान के समक्ष खुद को खुद को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी न बनाने को कहा है. प्रतिभा सिंह चाहती हैं कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र तक ही सीमित न रहें. वह पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव में भी प्रचार करें.
कांग्रेस की राह नहीं है आसान
प्रतिभा सिंह के इस कदम के बाद प्रदेश में चारों लोकसभा क्षेत्र पर ही नए प्रत्याशी उतारे जाने हैं. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज किया था. अब बीजेपी हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है. ऐसे में कांग्रेस की आगे की राह मुश्किलों से भरी हैं.
कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम में देरी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में पहले कांग्रेस के किसी सिटिंग विधायक को दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ाने की चर्चा थी. लेकिन, प्रदेश में अब जो सियासी हालात पैदा हुए हैं उसके बाद सिटिंग विधायक को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस इस बार पुराने चेहरों को चुनावी मैदान में न उतारकर किसी नए नेता को मौका मिलने की उम्मीद है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस नए प्रत्याशियों को उतारेगी. सीएम सुक्खू ने यह भी कहा कि नामांकन से दो दिन पहले तक इसकी घोषणा की जा सकती है. ऐसे में कांग्रेस के पास टिकट घोषित करने के लिए काफी वक्त है.
बीजेपी ने चारों सीट पर किए प्रत्याशी घोषित
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने चारों लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस से पहले कर बीजेपी ने मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश कर रही है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त खासे जोश में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए 400 पार का नारा दिया है. हिमाचल में बीजेपी के पदाधिकारी चारों लोकसभा सीट पर जीत के साथ हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं. इस बीच ग्राउंड जीरो पर उतर कर प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: सुधीर शर्मा ने सुखविंदर सुक्खू को बताया कांग्रेस का आखिरी CM, बोले- 'उनकी प्रतिमा हिमाचल...'