Himachal Politics: कांग्रेस के बागी विधायकों लेकर प्रतिभा सिंह का अहम बयान, 'राजेंद्र राणा ने धूमल को हराया था और आज...'
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर बागी विधायकों की मांगें पहले ही मांग ली जातीं तो यह स्थिति पैदा नहीं होती जो आज पैदा हो गई है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि उनकी सरकार सुरक्षित है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, लेकिन खबर यह है कि कई विधायक अभी भी बागियों के संपर्क में हैं. इस बीच पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का कहना है कि बागी विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे क्योंकि हर कोई न्याय के लिए लड़ता है. स्पीकर के फैसले से वे नाराज होंगे ही क्योंकि वह भी कांग्रेस के लोग थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रतिभा ने कहा, ''आप संगठन को मजबूत करेंगे तभी हम आने वाले चुनाव का सामना कर सकते हैं. पीएम मोदी के आदेश के कारण हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हमें अभी पार्टी को संगठित करने की जरूरत है. आज हम चुनाव का सामना करेंगे, मैं यह कह सकती हूं कि यह कठिन समय है. लेकिनस चुनाव तो चुनाव है, उसका सामना करना है.''
#WATCH | On disqualification of 6 Congress MLAs, Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh says, "...They have been disqualified. High Command will decide what role they will play now and what strategy will be made in the time to come...They will go (to court) and everyone… pic.twitter.com/v93CvTNZHH
— ANI (@ANI) March 1, 2024
विधायकोंं की बात मानी जाती तो यह नौबत नहीं आती- प्रतिभा सिंह
क्या अब कोर्ट जाएंगे बागी विधायक? इस सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा, ''उनको निष्कासित कर दिया गया है. हर व्यक्ति न्याय के लिए कोर्ट जाता है. और वे भी कोर्ट जाएंगे. स्पीकर के फैसले से लोग आहत हुए होंगे. वे कांग्रेस के लोग थे. उनकी भी कुछ न कुछ मांगें थीं. मान ली जाती तो यह स्थिति पैदा नहीं होती, जैसे राजेंद्र राणा की बात करूं तो वह एक प्रमुख चेहरा हैं. उन्होंने धूमल जी को हराया था. वह चाहते थे कि सरकार में एडजस्टमेंट हो, एक साल से इंतजार किया. अगर कर देते तो यह नौबत नहीं आती.''
वही, राज्य में लोकसभा चुनाव में कौन चेहरा होगा? इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा, ''यह तय करना मेरा काम नहीं होगा. मैं तो एक कार्यकर्ता और सांसद के तौर पर क्षेत्र में जाऊंगी. पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के संगठन के लोगों को मजबूती देना मेरा काम है.''
बीजेपी की तैयारी हमसे अच्छी- प्रतिभा सिंह
संगठन के स्तर पर बीजेपी तैयार है या कांग्रेस? इस सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस में अभी हमें बहुत कुछ करने की जरूरत है. सांसद होने के नाते अपने क्षेत्र का दौरा किया, लोगों से मिली औऱ जानने का प्रयास किया. हमारे पास सांसद निधि आती है और हर हल्के में बंटवारा करना था. कभी भी एमसीसी लगेगा तो पैसा लैप्स हो जाएगा. मैंने इस पर सभी से बात की. बीजेपी की वर्किंग हमसे अच्छी है.''
ये भी पढ़ें- Himachal Politics: हिमाचल में अभी नहीं टला कांग्रेस की सुक्खू सरकार से संकट, बागियों के संपर्क में कई विधायक