HP News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए भी राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. राज्य में विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशान साधा है. डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस केंद्र से आपदा राहत न मिलने का झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव के लिए विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है.
लोन लेने की स्पीड पर खड़े किए सवाल
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह झूठी गारंटियां देकर प्रदेश की सत्ता हासिल की. इसी तरह अब लोकसभा चुनाव में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस झूठ बोल रही है. बिंदल ने कहा कि 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही सरकार 10 हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है. ऐसे में 60 महीने की सरकार 60 हजार करोड़ रुपए का लोन ले लेगी. कांग्रेस को अगर जनता से दिए हुए अपने वादे निभाने हैं, तो इसके लिए भी 40 हजार करोड़ की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में कांग्रेस को एक लाख करोड़ रुपए का लोन लेना होगा. डॉ. बिंदल ने डीजल पर बढ़ाए गए वैट को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए.
कांग्रेस सरकार से परेशान जनता
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद केंद्र सरकार से राज्य को भरपूर सहयोग मिला, लेकिन कांग्रेस के नेता बार-बार केंद्र से मदद न मिलने की बात कह रहे हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने माइनिंग पर रोक लगा रखी है. इससे महंगी दरों पर रेत और बजरी मिल रही है. प्रदेश के लोग परेशान हो रहे हैं और हर जगह अव्यवस्था का ही माहौल है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 10 महीने की सरकार में ही प्रदेश की जनता कांग्रेस से परेशान हो चुकी है.