Lok Sabha Elections: कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने की कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना, कहा- 'मैंने हर चुनौती...'
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल के कांगड़ा लेकासभा प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि शिमला उनकी जन्मभूमि है. हिमाचल प्रदेश के साथ पूरा देश उनकी कर्मभूमि है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे आनंद शर्मा को कांग्रेस ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. 71 साल की उम्र में आनंद शर्मा अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से राज्यसभा के रास्ते ही संसद तक पहुंचाते रहे हैं. आनंद शर्मा ने साल 1983 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें शिमला विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था.
साल 1983 के विधानसभा चुनाव के बाद आनंद शर्मा ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. अब आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में आनंद शर्मा की पहचान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सियासी गुरु के तौर पर भी है.
काली माता के दर पर नवाया शीश
आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचकर कालीबाड़ी में मां के दर पर शीश नवाया. आनंद शर्मा ने कहा कि शिमला उनकी जन्मभूमि है और हिमाचल प्रदेश के साथ पूरा देश उनकी कर्मभूमि है. आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कई बड़े काम किए हैं, जिसका वह आने वाले वक्त में विस्तृत ब्योरा देंगे. इसके लिए भी शनिवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन में हर चुनौती को हंसकर स्वीकार किया है. ऐसे में इस चुनौती को भी स्वीकार कर रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि उनके साथ उनकी पार्टी का दलबल है और वे मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
मुद्दों पर बात करें प्रधानमंत्री मोदी- आनंद शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांग्रेस को अनुच्छेद 370 को दोबारा पुनर्स्थापित करने की चुनौती को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि वह इस तरह के मुद्दों में नहीं जाना चाहते. देश के प्रधानमंत्री इस तरह की बात कर रहे हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें साल 2014 से लेकर साल 2024 तक के काम का ब्योरा देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि हर साल दो करोड़ के रोजगार के वादा का क्या हुआ.
'चुनाव से पहले विजयी घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण'
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अग्निवीर जैसे गलत फैसलों के बारे में बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम की भी बात करनी चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि यह चुनाव है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कई हफ्ते पहले ही खुद को विजयी घोषित कर चुका है. यह प्रजातंत्र में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.'
चार दिवसीय शिमला प्रवास पर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जोरों पर प्रशासन की तैयारियां