'बागी नेताओं के साथ क्या हैं जयराम ठाकुर के रिश्ते?', कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से किए सवाल
Himachal Politics: कांग्रेस विधायक नंदलाल और भवानी सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने जयराम ठाकुर से पूछा है कि कांग्रेस के बागी नेताओं के साथ आखिर उनके क्या संबंध हैं.
!['बागी नेताओं के साथ क्या हैं जयराम ठाकुर के रिश्ते?', कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से किए सवाल Himachal Congress Leader Bhavani Singh Targets BJP Jairam Thakur on relations with Rebel MLAs ANN 'बागी नेताओं के साथ क्या हैं जयराम ठाकुर के रिश्ते?', कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से किए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/74254d641a3a190a763ead71f192da9d1710861656010584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Politics: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने है. प्रदेश में सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. अब कांग्रेस विधायक नंदलाल और भवानी सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.
'बागी नेताओं के साथ क्या हैं जयराम ठाकुर के रिश्ते'
सातवें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल और राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बागी कांग्रेस नेताओं के प्रवक्ता बनकर रोजाना बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने बागियों के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करना चाहिए. क्यों जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेता बागियों का बचाव कर रहे हैं. कौन उनके फ़ाइव स्टार होटलों में रहने का खर्च उठा रहा है.
कौन बाग़ियों के लिए क़ानूनी राय लेने के बयान दे रहा है. कौन उन्हें हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा है. किसकी शह पर उन्हें सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा दी गई है. दोनों नेताओं ने कहा कि जय राम ठाकुर और भाजपा के नेताओं को इन सवालों के जवाब हिमाचल प्रदेश की जनता को देने होंगे, क्योंकि जनता जवाब चाहती है.
लोकसभा चुनाव में जनता देगी जवाब- कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संवैधानिक संस्थाओं में पूरा भरोसा है, जबकि भाजपा नेताओं से सत्ता का मोह छूट नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अच्छे से जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश की जनता अवसरवादी राजनीति को पसंद नहीं करती और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है. इसलिए वह अभी से हार के बहाने ढूंढने में लग गए हैं.
भाजपा नेता और जयराम ठाकुर को पता है कि हिमाचल प्रदेश के मतदाता उन्हें एक चुनी हुई सरकार गिराने की साज़िश रचने की सज़ा आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर देगी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के साथ-साथ छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी और भाजपा को करारा जवाब मिलेगा.
CM सुक्खू के नेतृत्व में पांच साल पूरे करेगी कांग्रेस सरकार- पठानिया
भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने सभी चुनावी वादों को हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह एक जनप्रिय नेता हैं और प्रदेशवासी उन्हें ईमानदार एवं स्पष्टवादी नेता के रूप में जानते हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी और कांग्रेस के सभी विधायक ढाल बनकर उनके साथ खड़े हैं. भाजपा की हर साज़िश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Photo- कांग्रेस विधायक नंदलाल और भवानी सिंह का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना (Ankush Dobhal)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)