NCERT Changes Syllabus: केंद्र सरकार की ओर से सीबीएसई (CBSE) के सिलेबस में बदलाव किए जाने का हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने विरोध किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सिलेबस के साथ छेड़छाड़ करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे भी इस बात के समर्थक हैं कि किताबों में भारत का गौरवमयी इतिहास पढ़ाया जाए, लेकिन किताबों से तथ्य हटा देने से सरकार को कुछ नहीं मिलेगा.


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बात सत्य है कि तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल आरएसएस पर बैन लगाया था. उन्होंने कहा कि सिलेबस बदलने से सरकार को कुछ हासिल नहीं होगा. विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूर्व शहरी विकास मंत्री को भी एक बार शिमला का नाम बदलने की इच्छा हुई थी. विक्रमादित्य सिंह का कहना कि इतिहास से छेड़छाड़ करने वाले एक दिन खुद इतिहास बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति के हिसाब से इतिहास से छेड़छाड़ करने की राजनीति सही नहीं है.


एनसीईआरटी ने किया है कुछ बदलाव
बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं कक्षा के लिए इतिहास, हिंदी और सिविक्स में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों को लेकर NCERT ने 2022 में जानकारी दे दी थी, लेकिन इन बदलावों को अब लागू किया जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के कारण NCERT के किए बदलावों को लेकर नई पुस्तकें प्रकाशित नहीं हो पाईं थी. अब नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इन्हें लागू किया जाएगा. बदलावों के साथ ही नई पुस्तकें भी जल्द उपलब्ध होंगी. पाठ्यक्रम में हुआ नया बदलाव देशभर में उन सभी स्कूलों में लागू होगा जहां NCERT की किताबें पढ़ाई जाती हैं. 


ये भी पढ़ें:-


Himachal Politics: 'रात को शराब पर सेस देंगे, सुबह दूध सस्ता मिलेगा', डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने क्यों दिया ये बयान?