मंडी से कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट तय!
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
Himachal Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल को लेकर बड़े फैसले हुए. बैठक में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जो बीजेपी प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranut) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है.
मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से दो-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. मंडी की सीट पर विक्रमादित्य के नाम पर सहमति बनी है. कंगना रनौत के प्रत्याशी घोषित होने से पहले मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वहीं कंगना की उम्मीदवारी घोषित होने पर प्रतिभा ने कहा था कि उनके टिकट पार्टी आलाकमान फैसला लेगी. आखिर में उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के नाम पर मुहर लगी.
विक्रमादित्य को लेकर कंगना ने कही थी यह बात
विक्रमादित्य सिंह की उम्मीदवारी पर ऐसे वक्त में फैसला लिया गया है जब कंगना ने कहा था कि वह कई बार दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं. वह जल्द ही हमारी टीम में होंगे. वहीं, दो दिन पहले मंडी में कंगना ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी मिले. इन राजा के बेटों ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से गायब कर दिया.
कंगना के बयान पर कांग्रेस की कड़ी आपत्ति
कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन विक्रमादित्य सिंह राज परिवार से आते हैं. इस वजह से कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में अभी वह (कंगना) नई हैं. उन्हें सलीका सीखना चाहिए. वहीं, सीएम सुक्खू ने भी कहा कि हिमाचल कांग्रेस पर जो टिप्पणी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस, 61 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा