Himachal News: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. प्रतिभा सिंह ने बीजेपी से पूछा है कि आखिर बीते पांच साल में ऐसा कौन सा काम किया गया, जिससे प्रदेश में विकास नजर आए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो विकास हुआ है, वह पिछली कांग्रेस सरकारों की ही देन है.
बीजेपी ने कौन-सा बड़ा काम किया?
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कोरोना का ही रोना रोती रही जिसका कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच साल बीजेपी सरकार को काम करने का समय मिला, लेकिन बीजेपी से कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज बड़े-बड़े अस्पताल, पुल और सभी बड़े प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार की ही देन हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल तक बीजेपी मंडी में एयरपोर्ट बनाने की बातें करती रही, लेकिन उसका एक पत्थर तक नहीं रखा जा सका.
तथ्यहीन बयानबाजी करती है बीजेपी- प्रतिभा सिंह
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता को दी गई कांग्रेस की गारंटियों को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी गारंटियां पांच साल के लिए दी हैं. हम जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं और पांच साल बाद जनता को जवाब देंगे कि हमने कौन-सी गारंटी पूरी की है? अभी सरकार बने हुए चार महीने का ही वक्त हुआ है. ऐसे में बीजेपी को तथ्यहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम शिमला चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. प्रदेश में जीत हासिल करने के बाद अब नगर निगम शिमला में भी कांग्रेस पार्टी की ही जीत होने जा रही है.
युवाओं के लिए खुलेगें बुक कैफे और जिम
रविवार को बैनमोर वार्ड में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस शहर के हर वार्ड में युवाओं के लिए बुक कैफे और ओपन जिम खोलेगी.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कैसे कथित PPE किट घोटाले ने छीना था राजीव बिंदल का हिमाचल BJP अध्यक्ष पद? अब तीन साल बाद हुई वापसी