एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Pratibha Singh का दावा, बोलीं- 'लोकसभा चुनाव में BJP को चारों खाने चित करेगी कांग्रेस'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत के सपने देख रही है. बीजेपी का ये सपने कभी पूरे नहीं होगा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को चारों खाने चित कर देगी.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला साधा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ये सपने कभी पूरे नहीं हो सकेंगे. हिमाचल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चारों खाने चित कर देगी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी अब तक अपनी हार के सदमे से उबर नहीं सकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में फायदा लेने के लिए केवल घोषणा करने का काम किया. जनता ने बीजेपी के धोखे से तंग आकर बीजेपी सरकार को नकारने का काम किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने बगैर बजट के घोषणा की.
BJP को घड़ियाली आंसू न बहाने की नसीहत
प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए केवल घोषणाएं करने का काम किया, लेकिन बावजूद इसके वे विधानसभा चुनाव में जीत करने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार ने जनहित में ही इन घोषणाओं पर रोक लगाई है. प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जहां आवश्यकता होगी, वहां सुविधा के लिए कार्यालय दोबारा स्थापित किए जाएंगे. बीजेपी को इस मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने की कोई जरूरत नहीं है.
पूर्व BJP सरकार ने प्रदेश को कर्ज तले दबाया: प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज हिमाचल आर्थिक बदहाली की राह पर है. इसकी वजह पूर्व की बीजेपी सरकार है. बीजेपी ने अपनी फिजूलखर्ची के चलते प्रदेश को हजारों करोड़ की देनदारी में डुबो दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
BJP को जनता से माफी मांगने की सलाह
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने बीजेपी से अपने कारनामों के लिए माफी मांगने को भी कहा है. हाल ही में हुई हिमाचल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी ने चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का दावा किया था. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस दावे पर ही बीजेपी को आड़े हाथ लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement