Pratibha Singh on Opposition Unity: पटना के बाद अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विपक्षी एकता (Opposition Unity Meeting in Shimla) की दूसरी बैठक होने जा रही है. देशभर में विपक्षी एकता की इस बैठक को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन, हैरानी की बात है कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को इस बारे में जानकारी ही नहीं है. शनिवार को हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. प्रतिभा सिंह ने अंग्रेजी में जवाब देते हुए कहा- 'I don't know much about it. If there have chosen this place, they are most welcome.'


'ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने आ रहे नेता'


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक को यहां किए जाने का क्या मंतव्य है? इस बारे में उन्हें नहीं पता. उन्होंने कहा कि यहां सुंदर वादियों और मौसम का लुफ्त लेने के लिए नेता आ रहे हैं. उनका शिमला में होने वाली इस बैठक में स्वागत है.



'मोदी सरकार पूरी तरह विफल'


आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह विफल रही है. साल 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी एकता बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला. इसके अलावा रोजमर्रा की चीजें भी लगातार महंगी होती चली जा रही हैं. मोदी सरकार के दौरान महंगाई बढ़ी और रोजगार के अवसर कम हुए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए विपक्षी एकता महत्वपूर्ण है.


बैठक की तारीख अभी होनी है तय


गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना में विपक्षी एकता की पहली बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष में एक मन से साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए. अन्य सभी दलों ने फिलहाल एक मत के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. इस बीच अब विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच शिमला में होना तय हुई है. फिलहाल शिमला में इस बैठक का स्थान तय नहीं हुआ है. विपक्ष के अन्य नेताओं से बातचीत कर ही बैठक की फाइनल तारीख तय होगी.