Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त ही रह गया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं. कांग्रेस जनता के बीच आपदा के दौरान सरकार की ओर से किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जा रही है. रामपुर पहुंचीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों पर जोरदार निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी विधायकों को भी आड़े हाथों लिया.


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान जब भारतीय जनता पार्टी के नेता वोट मांगने आए, तब उनसे यह जरूर पूछा जाना चाहिए कि प्राकृतिक आपदा के वक्त वह कहां सोए हुए थे?" प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों को उनसे यह पूछना चाहिए कि आपदा के दौरान उन्होंने सरकार का साथ क्यों नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जो आर्थिक बदहाली हुई है, उसके लिए पूर्व बीजेपी सरकार ही दोषी है. बीजेपी ने ही कांग्रेस सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक कर लोन और 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को भारी-भरकम आर्थिक दबाव विरासत में ही मिला है.


आपदा में बीजेपी ने साथ नहीं दिया- प्रतिभा सिंह 
प्रतिभा सिंह ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने आपदा के वक्त हिमाचल प्रदेश के लोगों का साथ नहीं दिया. बीजेपी सांसदों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जाकर मदद नहीं मांगी." उन्होंने कहा है कि वह खुद जाकर प्रधानमंत्री से मिलीं और हिमाचल प्रदेश के लिए मदद मांगी. प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर तो बताते हैं, लेकिन उन्होंने हिमाचल को विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं से यह सवाल पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता को बीजेपी के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना है.


बीजेपी का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार
वहीं, प्रतिभा सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रतिभा सिंह जगह-जगह जाकर झूठ फैलाने का काम कर रही हैं. आपदा के दौरान बीजेपी के सभी विधायक और सांसद ग्राउंड जीरो पर रहे. बीजेपी के नेताओं ने न केवल जनता का दर्द बांटा, बल्कि प्रभावितों तक पहुंचकर उनकी मदद भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा के दौरान भरपूर मदद दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह जनता को झूठी बातें कहकर बरगलाने से काम नहीं चलेगा. राकेश जम्वाल ने दावा किया है कि देश की जनता प्रदेश की जनता देश और प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है और तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Shimla News: IGMC में 14 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्या है इनकी मांग?