Congress on Himachal Pradesh Election: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने सोमवार को लेकर शिमला में जनसभा की है. इस बीच कांग्रेस ने चुनावों से पहले हिमाचल की जनता के लिए एक बड़ा वादा किया है. इस सभा में कांग्रेस ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में उसकी सरकार बनी तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
शिमला में की चुनावी घोषणाएं
सीएम बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया. गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं की है. धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे.
कांग्रेस की बैठक में ये नेता रहे मौजूद
आगे उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में चुनाव हो सकता है. शिमला में के राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनरल हाऊस (PCC) की बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक सचिन पायलट, पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, हिमाचल प्रभारी और सांसद राजीव शुक्ला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-