By Election in Himachal Pradesh: चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. इन तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे. इस बीच हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साधा. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर प्रदेश के जनता पर उपचुनाव का बोझ डाला है. उन्होंने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया.

 

पूर्व निर्दलीय विधायकों पर भी लगाए आरोप

 

चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी ने धनबल के प्रभाव से पहले कांग्रेस के छह विधायकों की खरीद फरोख्त की और तीन निर्दलीय विधायकों को भी इस्तीफा देने के लिए उकसाया. चंद्रशेखर ने आरोप लगाए की तीन निर्दलीय विधायकों ने धन बल के प्रभाव में आकर अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया. इसकी वजह से ही आज बेवजह जनता को उपचुनाव के बोझ के तले दबना पड़ रहा है.

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना

 

चंद्रशेखर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अनैतिक तौर-तरीकों से भी पीछे नहीं हट रहे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी पर षड्यंत्र कर सरकार को गिराने के की कोशिश के आरोप लगाए.

 

चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने निजी स्वार्थ में जनता पर उपचुनाव का बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि पहले ही हिमाचल प्रदेश की जनता खरीद-फरोख्त और दल-बदल की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है. अब आने वाले वक्त में तीन सीटों के उपचुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने इस षड्यंत्र के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

 

क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?

 

• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024

 

• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024 

 

• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024

 

• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024

 

• मतदान की तारीख- 10-07-2024

 

• मतगणना की तारीख- 13-07-2024

 

• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित 

 

• विधानसभा में कुल सीट- 68 

 

• बहुमत का आंकड़ा- 34

 

• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65

 

• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33

 

• कांग्रेस के सदस्य- 38

 

• बीजेपी के सदस्य- 27

 

• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव