Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव और हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी के नेता प्रदेश में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. इसके जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
अवस्थी ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह करने का काम तो कर रही है, लेकिन इससे उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह न कर दिया है. उपचुनाव के परिणाम से बीजेपी को सबक लेना चाहिए और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.
मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास हुआ असफल - अवस्थी
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल लगातार बयानबाजी कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये उनका असफल प्रयास है. जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर राज्य सरकार के कार्य पर मोहर लगाने का काम किया है.
'बीजेपी ने बर्बाद की हिमचाल की अर्थव्यवस्था'
संजय अवस्थी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का काम किया है. सत्ता से जाते वक्त भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर भारी-भरकम कर्ज और हजारों करोड़ देनदारियां छोड़ दी. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार जनता के प्रति अपना दायित्व निभा रही है. बीते साल प्रदेश में ही प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया गया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के संसाधनों पर प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया, जबकि भाजपा ने आपदा के दौरान भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई. आपदा के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने में ही व्यस्त रहें.
ये भी पढ़े: मानसून आते ही पर्यटकों ने हिमाचल से मोड़ा मुंह! होटल में भारी डिस्काउंट का भी नहीं दिख रहा असर