(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Corona Protocol: CM सुक्खू की पर्यटकों से अपील, कहा- क्रिसमस और नए साल के जश्न में करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कई निर्देश दिए हैं.
Sukhvinder Singh Sukhu on Corona Protocol: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को नए साल के जश्न के दौरान तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के मौके पर हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है, ताकि सैलानियों को कोई असुविधा न हो. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पर्यटकों से भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे के बीच जश्न के साथ नियमों का पालन करना भी आवश्यक है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों से यह भी अपील की है कि वह अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे पार्क न करें, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है. उन्होंने पर्यटकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को भी यातायात प्रबंधन सशक्त करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बर्फबारी वाले इलाकों में पर्याप्त कार्य बल और मशीनरी तैनात करने के लिए भी कहा है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
आतिथ्य सत्कार की रही है हिमाचल की परंपरा: सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की परंपरा आतिथ्य सत्कार की रही है. हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक अपने साथ बेहतरीन यादों को लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश घूमने के दौरान पर्यटकों को घर जैसा माहौल सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ने कहा है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन निगम और अन्य विभाग अतिथि देवो भव: की भावना से काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: कंपनी और ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक में बनी सहमति, जल्द तय होगा माल-भाड़े का फॉर्मूला