Himachal Pradesh News: सत्ता में आने से पहले हिमाचल कांग्रेस ने किसानों से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद का वादा किया था. इस संबंध में कांग्रेस ने जनता को गारंटी भी दी थी. विपक्ष के लिए भी गोबर खरीद का यह मुद्दा हमेशा से ही सियासी तौर पर बड़ा रहा है. कई बार विपक्ष ने तंज करते हुए इसके लिए अलग विभाग खोलने तक की नसीहत सरकार को दी. 


अब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू कर दी है. कांग्रेस की गारंटी दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद की थी, लेकिन तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह खरीद की जा रही है. हालांकि यह गोबर नहीं, बल्कि खाद है. सरकार किसानों से खाद की ही खरीद कर रही है.


कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने क्या बताया?


हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ. विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी हमेशा गोबर खरीद को लेकर सवाल करती रही.


अब वे उन्हें बताना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद खाद खरीदना शुरू कर दी है. हिमाचल शुरुआती तौर पर 100 किसानों से 378 क्विंटल खाद खरीदी जा चुकी है. किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों से यह खरीद शुरू कर दी गई है.


10 जिलों के 100 किसानों के साथ शुरुआत


कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए मंडी की एक कंपनी को टेंडर दिया गया है. यह कंपनी पांच किलो से लेकर एक क्विंटल तक के थैले तैयार कर रही है. यह पहले विशेष तौर पर तैयार किए जाएंगे. इससे खाद खराब नहीं होगी. 


राज्य सरकार इस खाद को 10 रुपये से 12 रुपये प्रति किलो तक उन किसानों को बेचेगा, जिन्हें इसकी जरूरत है. अगर आने वाले वक्त में इस योजना का अच्छा फीडबैक आता है तो इसका दायरा और मूल्य बढ़ाने के बारे में भी विचार किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में शुल्क लगाने की तैयारी में शिमला नगर निगम, जानें कितना देना होगा चार्ज?