Himachal: चंबा में 21 साल के युवक को आठ टुकड़ों में काटा, ऑनर किलिंग की जताई जा रही है आशंका
Murder Case: चंबा में युवक की बेरहमी से हत्या मामले में हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने निष्पक्ष जांच की मांग की. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों ने हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
Chamba Murder Case: देशभर में शांतिप्रिय राज्य के रूप में पहचान रखने वाले हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिला चंबा के चुराह में एक 21 साल के युवा की नृशंस हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मनोहर के रूप में हुई है. युवक की हत्या के बाद उसके शव को आठ अलग- अलग टुकड़ों में काटा गया. इसके बाद शव को बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया गया. मामला बीते 9 जून का है.
जब कुछ दिन बाद राहगीरों को दुर्गंध आई, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की, तो बोरी में 21 साल के मनोहर का शव मिला. मनोहर के शव को देखकर हर कोई हैरान रह गया. मनोहर के अंगों के आठ अलग- अलग टुकड़े किए गए थे. मौके पर आरएफएल की टीम ने पहुंचकर भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं. चंबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया है कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. युवक 6 जून से लापता था. पुलिस सभी साक्ष्यों को आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
ऑनर किलिंग की है आशंका
गौरतलब है कि मनोहर 6 जून को अपने पहाड़ी वाले घर से दूसरे घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन दूसरे घर पर नहीं पहुंचा. परिवार के लोगों ने उसे इधर- उधर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी. अब कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला भी बता रहे हैं. दरअसल हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के लोगों पर है. जानकारी के मुताबिक मनोहर और एक मुस्लिम समुदाय की लड़की के बीच बातचीत हो रही थी. इसकी जानकारी परिवार को लगी, तो लड़की के परिवार वालों ने मनोहर की हत्या कर दी.
हालांकि पुलिस की ओर से इस तरह के किसी एंगल के होने की जानकारी नहीं मिली है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री आकाश नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
पूर्व सीएम ठाकुर ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि शांति प्रिय राज्य हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था का सवाल है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तलवार लहराने को युवाओं की एक्साइटमेंट बताकर अराजक तत्वों का समर्थन करते रहे हैं.