Himachal Pradesh Crime News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के यूएस क्लब इलाके में एक गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हैरानी की बात है कि ये शिमला शहर का पॉश इलाका है और यहां भी चोरों के हौसले खासे बुलंद हैं. ये इलाका शिमला के मुख्य माल रोड और रिज मैदान के नजदीक का इलाका है.

 

शिमला के यूएस क्लब के ब्लॉक नंबर 4 के सेट नंबर-7 में चोरी की घटना हुई. दरअसल, मौकापरस्त चोरों ने घर पर ताला लगे होने का फायदा उठाकर, परिवार वालों की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़ा और घर से करीब 8 से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. 

 

पुलिस कर रही मामले की जांच

 

चोरी की इस घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही हैं. जल्द से जल्द चोरों को हवालात में डालने का दावा किया जा रहा है. पुलिस आसपास के इलाके के लोगों के साथ पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. इस संबंध में थाना सदर में मुकदमा नंबर- 104/24 दर्ज किया गया है.  भारतीय न्याय संहिता के तहत की धारा 331(3) और 305 के तहत ये मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है.

 

चोरी से पहले इलाके की हो रही थी रेकी

 

शिमला शहर में अमूमन सर्दियों के वक्त ज्यादा चोरी की घटना देखी जाती है. इस दौरान ज्यादातर लोग छुट्टियों में शहर से अपना घर छोड़कर गांव की तरफ जाते हैं तभी चोर मौका देखकर कर सेंधमारी कर लेते हैं. हालांकि, ये अलग तरह का मामला है, जहां चोरों ने मालिक के घर पर न होने का फायदा उठाया और चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. संभव है कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ये सभी इलाके की रेकी कर रहे थे.