Himachal Dehra Assembly By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. 13 जुलाई को उपचुनाव के नतीजे आएंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. कमलेश ठाकुर के चुनाव लड़ने की वजह से यहां बीजेपी  की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.


कांग्रेस की टिकट से पहले बीजेपी के लिए आसान नजर आ रहा चुनाव अब मुश्किल हो रहा है. कमलेश ठाकुर अपने चुनाव प्रचार में एक अलग रंग दे रही हैं. कमलेश ठाकुर हिंदी की जगह देहरा की स्थानीय बोली में ही जनसभा को संबोधित कर रही हैं और पहाड़ी में ही अपने लिए वोट भी मांग रही हैं. यहां कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी  के होशियार सिंह से है.


नादौन से ज्यादा देहरा में विकास का दावा
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा का समंग्र विकास होगा. किसी भी क्षेत्र में विधानसभा पिछड़ी नहीं रहेगी. नादौन में अगर विकास कार्यों पर 100 रुपये खर्च होंगे, तो वे देहरा में 101 रुपये लगाएंगी. उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं. जनता काम कराने के लिए सीधे उनके पास आए. किसी को साथ लाने की जरूरत नहीं है. बता दें कि नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह विधानसभा क्षेत्र है.


पूर्व विधायक ने जनता को ठगने का काम किया- कमलेश ठाकुर 
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि देहरा के लोगों को अब कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. देहरा के पूर्व विधायक ने क्षेत्र के लोगों को ठगा है. जनता को पूर्व विधायक होशियार सिंह से पूछना चाहिए कि वह 14 महीने में ही विधायकी छोड़कर क्यों भाग गए. मुख्यमंत्री देहरा में सारे काम कर रहे थे. फिर विधायक को बीजेपी के साथ हिमाचल से बाहर भागने की क्यों जरूरत पड़ी. वह एक महीना तक चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में क्यों घूमते रहे. वे देहरा की जनता के पास नहीं आए. उन्हें एक महीने तक जनता की याद ही नहीं आई.


'जनता दे अपनी बेटी का साथ'
सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. यहां की ध्याण यानी बेटी होने के नाते विकास प्राथमिकता है. देहरा की जनता विकास को लेकर इस बात से ही अंदाजा लगा ले कि बनखंडी में मुख्यमंत्री 680 करोड़ रुपए की लागत से जूलॉजिकल पार्क बना रहे हैं. एसपी जिला देहरा को बना दिया और पीडब्ल्यूडी का एसई कार्यालय दिया. मुख्यमंत्री काम करने में विश्वास रखते हैं. वे बीजेपी की तरह झूठ की राजनीति नहीं करते. कमलेश ठाकुर ने कहा कि बीते 15 महीने में देहरा ने अपना गौरव को दिया, लेकिन आने वाले वक्त में हुए देहरा में इस गौरव को वापस लेकर आएंगी.