Himachal Assembly By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. जिला कांगड़ा के तहत आने वाली देहरा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह सीट एक हॉट सीट बन गई है. प्रदेश भर की नजरे इसी सीट पर टिकी हुई हैं.


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक तरफ अपने पत्नी के लिए प्रचार में पूरा जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कमलेश ठाकुर भी लगातार कड़े तेवर में नजर आ रही हैं. कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व में निर्दलीय विधायक रहे हो होशियार सिंह पर जोरदार निशान साधा है. कमलेश ठाकुर ने होशियार सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए.


कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के राज और राग जानती है. उन्होंने देहरा को कलंकित किया है. उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर ऐसा कलंक लगाया है, जिसे दस जुलाई को मिटाना जरूरी है. होशियार सिंह मुख्यमंत्री से गलत काम करवाना चाहते थे. वे लगातार अपने निजी कामों के लिए मिलते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री ने जब मना कर दिया कि प्रदेश के साथ धोखा नहीं करूंगा तो पूर्व विधायक सरकार गिराने की साजिश रचने में जुट गए.


जनता देगी पूर्व विधायक को जवाब- कमलेश ठाकुर


कमलेश ठाकुर ने कहा कि अब देहरा विकास में पीछे नहीं रहेगा. आपकी ध्याण यानी बेटी रोज घर में मुख्यमंत्री से पूछेगी कि देहरा के लिए क्या किया. अब घर में देहरा, देहरा ही गूंजा करेगा. पूर्व निर्दलीय विधायक को अपने साढ़े छह साल के कार्यकाल का हिसाब जनता को देना होगा. साथ ही यह भी बताना पड़ेगा कि किस मजबूरी में 14 महीने में विधायक पद से इस्तीफा देकर दोबारा विधायक बनने का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी नाकामियों का पूरा हिसाब-किताब जनता के सामने है. क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और अपनी बेटी को जिताकर विधानसभा भेजेगी.