Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) देहरा सीट से उपचुनाव जीत गई हैं. परिवार से दो सदस्य अब विधानसभा में होंगे. इस जीत से सीएम की बेटियां काफी उत्साहित हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी भी जाहिर की. सीएम की बेटियों कामून ठाकुर (Kamun Thakur) और रुहून ठाकुर (Ruhun Thakur) ने कहा कि वे इस जीत से काफी उत्साहित हैं और देहरा की जनता का आभार जताती हैं जिन्होंने उन्हें इतनी बड़ी खुशी दी है. 


रुहून ठाकुर ने कहा, ''हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.पहले पापा के लिए खुश थे और अब मां भी जीत गई है तो बड़ी बात है.देहरा के लोगों ने मां को जिताया है और आगे भी जिताएंगे.'' क्या सीएम सुक्खू की बेटियां राजनीति में आएंगी? इस सवाल पर रुहून ने कहा, ''वो आगे की बात है जब समय आएगा तो हमें फील्ड में देखेंगे. हम तो केवल उनके बच्चों की तरह रहना चाहते हैं. लेकिन खुशी की बात है कि देहरा में इतने साल बाद कांग्रेस आई है. मेरे माता-पिता दोनों ने बहुत मेहनत की. देहरा की जनता और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. देहरा के लोगों ने बहुत खुशी दी है. देहरा के विकास के लिए काम होगा.''


मां ने उम्मीदवारी घोषित होने के बाद की बहुत मेहनत - कमून
सीएम सुक्खू की बेटी कमून ने कहा, ''हम बहुत खुश हैं. बहुत ज्यादा आभार जताते हैं. ये बहुत बड़ा खुशी का अवसर है. सबसे ज्यादा खुशी है कि देहरा को लंबे समय के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मिला है. मेरी मां के रूप में प्रतिनिधि मिला है. यहां 110 प्रतिशत काम होगा.'' चुनाव में किस तरह से माता-पिता की मदद की? इस सवाल पर कमून ने कहा कि हम तो थोड़ा अलग रहते हैं. राजनीति में हम इन्वॉल्व नहीं है. कमून ने कहा कि जैसे मां की उम्मीदवारी घोषित हुई तब से मां ने बहुत मेहनत की. 


हिमाचल में आगे बनेगा और इतिहास- कमून
हिमाचल में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएम और उनकी पत्नी दोनों विधायक हैं. इस पर कमून ने कहा, '' देहरा में अभी बहुत इतिहास बनेगा. आगे आगे देखिए क्या होता है.''


ये भी पढे़ं- Dehra Bypoll Result 2024: 'मायके वालों ने दिया है शगन', देहरा से जीत के बाद क्या-क्या बोलीं कमलेश ठाकुर?