Dehra Bypoll Result 2024: देहरा उपचुनाव में पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत से गदगद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कह दी बड़ी बात
Dehra Bypoll Result: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट पर कराए गए उपचुनाव में कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशियार सिंह को 9 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया है.
Himachal News: पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया आई है. सीएम सुक्खू ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से यह साफ हो गया कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि कमलेश ठाकुर ने देहरा सीट से बीजेपी के होशियार सिंह को हरा दिया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'एक्स' पर लिखा, ''विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर जी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली.'' सीएम सुक्खू ने आगे कहा, ''कांग्रेस सरकार देहरा को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए जल्दी ही 'डेवलप देहरा' का सपना साकार करेगी.''
विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर जी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने… pic.twitter.com/IlCs1Knf9J
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2024
10वें राउंड तक बनाए रखी बढ़त
देहरा में हुए उपचुनाव के तहत आज मतगणना कराई गई जिसमें 10 राउंड वोटों की गिनती हुई. 10वें राउंड की गिनती में कमलेश ठाकुर को 32125 वोट मिले जबकि होशियार सिंह को 22860 वोट मिले. इस तरह कमलेश ठाकुर 9265 वोटों से उपचुनाव जीत गईं. देहरा में बीते दो चुनाव (2017 और 2022) से होशियार सिंह जीतते आ रहे थे. दोनों बार का चुनाव उन्होंने निर्दलीय ही लड़ा था. हालांकि 2022 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी को इस सीट पर जीत की उम्मीद थी लेकिन चुनावी नतीजे ने उसकी उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
कमलेश ने खुद को बताया था देहरा की बेटी
कमलेश ठाकुर की बात की जाए तो उन्हें बीजेपी द्वारा चुनाव में बाहरी बताया जा रहा था जबकि कमलेश ठाकुर ने खुद को देहरा की बेटी बताया था और कहा था कि वह देहरा की बेटी हैं. शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि कमलेश हमीरपुर से चुनाव लडे़ंगी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें देहरा से प्रत्याशी बनाया.
ये भी पढ़ें- Dehra Bypoll Result 2024: पिता के बाद मां भी बनीं विधायक, जीत पर क्या बोलीं CM सुखविंदर सुक्खू की बेटियां?