Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से एक देहरा से कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) को जीत मिली है. कांग्रेस की नेत्री और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की पत्नी कमलेश ठाकुऱ ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसका श्रेय देहरा की जनता को देंगी जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर साथ दिया. 


कमलेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों ने दिनरात पार्टी का कर्तव्य निभाया. यह चुनाव चुनौतिपूर्ण था, चुनाव चुनौतिपूर्ण ही होते हैं. मैं जीत का श्रेय जनता और उन भाई-बहनों को दूंगी जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया.''


सीएम अपनी और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगी- कमलेश
सीएम सुक्खू के बाद उनकी पत्नी भी अब विधायक बन गई हैं परिवार के दो सदस्य अब विधानसभा में होंगे, कमलेश ठाकुर किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, '' सीएम साहब की अपनी ड्यूटी है और मेरी देहरा की प्रति जो ड्यूटी है उसे निभाउंगी.''


मायके वालों ने दिया शगन -कमलेश
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी कमलेश ठाकुर को बाहरी बता रही थी जिसपर कमलेश ने कहा था कि वह बाहरी नहीं बल्कि देहरा की बेटी हैं. कमलेश ने चुनाव की जीत पर कहा, ''देख ही रहे हैं किस तरह से मेरे मायके वालों से शगन आ रहे हैं.'' देहरा के लिए काम करने में कोई कमी तो नहीं रखेंगी? इस सवाल पर कमलेश ने कहा, ''मैं ये थोड़ी बताउंगी. मायके के लिए जो करूंगी वो गुप्त रखूंगी.''


9 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीती हैं कमलेश
हिमाचल की देहरा और नालागढ़ से कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. कमलेश ठाकुर ने देहरा में बीजेपी के होशियार सिंह को 9 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया है जबकि नालागढ़ में हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के के एल ठाकुर को हराया है. वहीं, हमीरपुर सीट बीजेपी जीतने में कामयाब रही है. यहां आशीष शर्मा ने पुष्पिंदर वर्मा को हराया है. 


ये भी पढे़ं- Dehra Bypoll Result 2024: देहरा उपचुनाव में पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत से गदगद सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू, कह दी बड़ी बात