Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) चुनाव जीत गई हैं. देहरा (Dehra) सीट पर उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है.


देहरा में 10 राउंड की गिनती हुई, जिसमें कमलेश ठाकुर को 32737, होशियार सिंह को 23338 वोट मिले. इस तरह कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से जीत गईं.


सुक्खू ने भी पत्नी के लिए किया था प्रचार


उधर, देहरा में कमलेश ठाकुर ने धुआंधार प्रचार किया था. इस दौरान वह बेहद आक्रामक तरीके से प्रतिद्वंद्वी होशियार सिंह से मुकाबला कर रही थीं. बीजेपी ने कमलेश ठाकुर को बाहरी बताया था जिसपर कमलेश ने कहा था कि वह बाहरी नहीं बल्कि देहरा की बेटी हैं. उन्होंने होशियार सिंह पर जनता से झूठ बोलने और वादा पूरे ना करने के आरोप लगाए थे. कमलेश ठाकुर के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रचार किया था.



पहली बार सदन में एक साथ पहुंचेंगे पति-पत्नी


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कमलेश ठाकुर कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक होंगी. इसके अलावा यह भी पहली बार है, जब एक ही सदन में पति और पत्नी सदस्य के तौर पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले आज तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एक ही सदन में पति-पत्नी एक साथ कभी एक ही सदन के सदस्य नहीं रहे हैं. कमलेश ठाकुर कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक हैं. इससे पहले लाहौल स्पीति की अनुराधा राणा ने कांग्रेस की पहली महिला विधायक के तौर पर जीत हासिल की है. राज्य विधानसभा में अब महिला विधायकों की संख्या तीन हो गई है.


मुख्यमंत्री ने जीत के साथ बढ़ाया अपना कद


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा की जनता का आभार व्यक्त किया है. कमलेश ठाकुर ने भी जनता का आभार व्यक्त किया. कमलेश ठाकुर ने कहा कि वह देहरा की बेटी हैं और अब देहरा का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा. बीते कुछ सालों में देहरा का विकास पूरी तरह थम गया था, लेकिन अब देहरा का विकास तेजी से होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह वक्त देहरा के भाग्य उदय का है.


सीएम सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में धर्मपत्नी को जीत दिलवाकर न केवल अपना कद बड़ा कर लिया है, बल्कि उनकी पार्टी में भी विश्वसनीयता बढ़ गई है. फरवरी महीने में राज्यसभा चुनाव के दौरान सरकार पर संकट नजर आ रहा था, लेकिन पहले छह सीटों के उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक कौशल को साबित किया और अब एक बार फिर तीन सीटों के उपचुनाव में भी बड़ी जीत हासिल कर ली है.



ये भी पढ़ें- 'बिजली सब्सिडी बंद कर कांग्रेस सरकार ने जनता को दिया धोखा', जयराम ठाकुर ने साधा निशाना