Dehra By Poll 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. तीन क्षेत्र में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी रण में उतारा है.


मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस में ही बगावत देखने को मिल रही है. साल 2022 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ. राजेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को उन्होंने समर्थकों के साथ एक बैठक की.


फूट-फूट कर रोने लगे डॉक्टर राजेश शर्मा


इस बैठक में राजेश शर्मा अपना दर्द छिपा नहीं सके और समर्थकों के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नौ घंटे तक उन्हें सरकारी आवास में बंधक बनाकर रखा. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने धमकी दे रहे हैं.


उनके कारोबार बंद करने की बात कही जा रही है. राजेश शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुणे में उनके बच्चों की मौत होती है या फिर उन्हें हार्ट अटैक आता है, तो उसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अभी समय है. वह टिकट बदलने पर विचार करे, अन्यथा उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना पड़ेगा.


तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती 


अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद डॉ. राजेश शर्मा काफी देर तक रोते रहे. इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक, डॉ. राजेश शर्मा को पैनिक अटैक आया है. उनका इलाज फिलहाल देहरा के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. डॉ. राजेश शर्मा की इस बगावत के बाद फिलहाल कांग्रेस की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है.


सर्वे के आधार पर कमलेश ठाकुर को टिकट


वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि सर्वे में कमलेश ठाकुर का नाम सामने आया. वे खुद नहीं चाहते थे कि उनके धर्मपत्नी चुनाव लड़े, लेकिन आलाकमान की ओर से आदेश की वे  अवहेलना नहीं कर सके. हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा है कि पार्टी ने सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया है. हर सीट पर कई टिकट के चाहने वाले होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर डॉ. राजेश शर्मा नाराज हैं, तो कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरी तरह से मनाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि वह पहले भी पार्टी के लिए काम करते आए हैं और भविष्य में भी पार्टी के लिए काम करें. खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पार्टी ने महिला प्रत्याशी को चुनावी रण में उतारा है