Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में देहरा (Dehra) और नालागढ़ (Nalagarh) सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पर पार्टी नेता विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि यह लोगों का जनादेश है कि बीजेपी ने 2022 के चुनावों में दिए गए वोटों का सम्मान नहीं किया. जिस तरह से वे अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे थे, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही करने की कोशिश की थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता शिक्षित है. इस बार उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश दिया है. 


विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी नतीजों के बाद शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा, '' निश्चित रूप से यह जनता का फरमान है. 2022 के चुनाव में जो मत उन्होंने दिया था. उसका आदर बीजेपी ने नहीं किया. जिस तरह से हर कोने में चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास करते हैं. उसे लागू करने का असफल प्रयास वह हिमाचल में भी कर रहे थे. हिमाचल की जनता ने लोकसभा में अलग मैनडेट दिया था लेकिन इस बार स्पष्ट तौर पर कांग्रेस को जनादेश दिया है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सभी चार सीटें हार गई थी. 






विपक्ष के दावों पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब
उधर, हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब यह साफ है कि दल बदलने की राजनीति को राज्य की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. प्रदेश सरकार को मजबूत किया गया है. हम अपना कार्यकाल भी पूरा करेंगे. अगले चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा के चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग होने और बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद से जयराम ठाकुर यह दावा करते रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार कमजोर है. लेकिन आज विक्रमादित्य सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार मजबूत है और वह अपने पांच साल पूरे करेगी. 


ये भी पढ़ें- Dehra Bypoll Result 2024: पिता के बाद मां भी बनीं विधायक, जीत पर क्या बोलीं CM सुखविंदर सुक्खू की बेटियां?