Himachal News: हिमाचल के ऊना में भगवान शिव के खिलाफ अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस से की ये मांग
Una: नगर परिषद मैहतपुर स्थित नेत्र अस्पताल के संचालक ने फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब इसे लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर एफआईआर की मांग की है.
![Himachal News: हिमाचल के ऊना में भगवान शिव के खिलाफ अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस से की ये मांग Himachal Demonstration of Hindu organizations regarding objectionable post against Lord Shiva in Una Himachal News: हिमाचल के ऊना में भगवान शिव के खिलाफ अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/b61df71556403cf167459e8afe73a8761686208416634489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सटे मैहतपुर में नेत्र अस्पताल के संचालक द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी को लेकर बवाल जारी है. दरअसल, नगर परिषद मैहतपुर स्थित नेत्र अस्पताल के संचालक ने फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब इसे लेकर हिंदू संगठनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. हिंदू संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों और युवाओं ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्रित होकर डॉक्टर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कीती. वहीं पुलिस को शिकायत सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई थी. साथ ही हिंदू संगठनों ने पुलिस को भी चेताया था कि यदि इस मामले को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया गया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी. इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर खुद प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे थे और उन्होंने उनकी शिकायत प्राप्त करने के साथ उन्हें इस मामले में समुचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था.
डीएसपी अजय ठाकुर ने क्या कहा?
वहीं अधिवक्ता हिमांशु विश्वामित्र ने कहा था कि, इस मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी. डॉक्टर द्वारा भगवान शिव को लेकर किया गया कमेंट न केवल आपत्तिजनक है बल्कि बेहद अश्लील भी है. जिसके चलते पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने शिकायत पत्र लेते हुए युवाओं को इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का भरोसा दिलाया था. डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा था कि, इस मामले को साइबर सेल के हैंडओवर किया जा रहा है ताकि वह जांच करते हुए पुलिस विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)