Shimla News: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने मंगलवार को पूर्व बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमले किए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी का विपक्ष में बैठने का सफर लंबा है. उनके पांच साल काटे नहीं कटेंगे. अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, उससे कोई परिवर्तन होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को 40 सीटों के साथ जनता ने मजबूती दी है.
'सरकार को सेटल होने का समय देना चाहिए था'
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष अगर सरकार को सेटल होने के लिए थोड़ा समय देता, तो बेहतर रहता. उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार बने हुए सिर्फ तीन ही महीने हुए हैं. ऐसे में बेवजह बयानबाजी करने से कोई फायदा नहीं होने वाला. अग्निहोत्री ने कहा कि बीते पांच साल में बीजेपी की सरकार के दौरान जो आर्थिक बदहाली हुई, उससे निपटने के लिए कांग्रेस सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है.
'ऐश-ओ-आराम पर खर्च नहीं किया पैसा'
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन महीने में 4 हजार 500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और उससे भाजपा सरकार के दौरान लिए गए लोन को चुकता किया गया. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक न तो कोई नई गाड़ी ली है और न ही किसी के ऐश-ओ-आराम पर कोई पैसा खर्च हो रहा है.
अपनी गारंटियों को पूरा करेगी सरकार- अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटियों को लेकर कहा कि सरकार अपने वादों से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक सरकार 1 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश में लागू करने जा रही है. तंज कसने वाले अंदाज में अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर केंद्र के पास कर्मचारियों का आठ हजार करोड़ रुपए वापस दिलाने के लिए हिमाचल सरकार की पैरवी करें. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से जीएसटी का मुआवजा दिलाने के लिए भी केंद्र से बात करने का आग्रह किया. अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस अपनी हर गारंटी को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी.
'सरकार लाएगी श्वेत पत्र'
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के दौरान आर्थिक बदहाली को लेकर कांग्रेस जल्द श्वेत पत्र लाने वाली है. डबल इंजन की सरकार में दो प्रोजेक्ट डबल क्रॉसिंग में मारे गए. एक प्रोजेक्ट मंडी एयरपोर्ट और दूसरा एयरपोर्ट हमीरपुर-ऊना रेल लाइन शुरू ही नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि दोनों प्रोजेक्टों के लिए बजट अब तक जारी नहीं हुआ है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब प्रदेश विकास की नई राह पर अग्रसर है.
यह भी पढ़ें: Shimla: हिमाचल विधानसभा में फेल रहा बीजेपी का 'मिशन', क्या नगर निगम चुनाव में अधूरा सपना होगा साकार?