Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं ने ही प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिराने की कोशिश की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह डिफीट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नेता प्रतिपक्ष के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी की सांस अब रुकने लगी- अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर चौका लगाएगी. इसके अलावा विधानसभा के उपचुनाव में भी सभी छह सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस छक्का लगाकर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता कांग्रेस पार्टी ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इससे ही बीजेपी की सांस अब रुकने लगी हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी टिकट बदलने पर विचार करने लगे हैं.
कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत- मुकेश अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बार-बार कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने की बात कर रहे हैं, जबकि यह सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 62 सीट हैं. इनमें से 34 कांग्रेस और 25 बीजेपी के पास हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है. विधानसभा उपचुनाव के बाद भी कांग्रेस को जीत के लिए एक और बीजेपी को 10 सीट की जरूरत है, जबकि चुनाव सिर्फ छह सीटों पर ही होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर तीन निर्दलीय विधायकों की सीट पर भी उपचुनाव होते हैं, तब भी बीजेपी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकती.
कांग्रेस ने डिफीट किया बीजेपी का ऑपरेशन लोटस- अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने ही चक्रव्यूह फंस गए. उन्होंने कहा कि हिमाचल पहला ऐसा राज्य बना, जहां बीजेपी का ऑपरेशन लोटस डिफीट हुआ. उन्होंने कहा कि हिमाचल से सीख लेकर अन्य नेता भी अब ऐसा नहीं करेंगे.
अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पाप का घड़ा भर गया है और बीजेपी का भंडाफोड़ भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार जून को सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में कांग्रेस हर महीने की चार तारीख को कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का यह याद दिलाएंगे कि वह सरकार नहीं बना सके.