Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में दो सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. करीब पांच महीने तक चली उठापटक के बाद कांग्रेस एक बार फिर 40 सीटों का आंकड़ा छूने में सफल रही है. कांग्रेस इसे बीजेपी की सरकार गिराने की नाकाम साजिश करार दे रही है.
इस जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ही नहीं, बल्कि नेताओं में भी खासा जोश है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जीत के बाद भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' बुरी तरह ध्वस्त हो गया है.
मुकेश अग्निहोत्री बोले- 'जनता से माफी मांगें जयराम ठाकुर'
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक योजना के तहत चुनी हुई सरकार को गिराने की सारी रची गई. इसमें बीजेपी के नेताओं को मुंह की खानी पड़ी. जनता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस फरवरी महीने में भी 40 सीटों पर थी और अब फिर 40 सीटों पर ही आ गई है. जिन नौ विधायकों ने राजनीतिक मंडी सजाई, उनमें छह ने अपनी सदस्यता भी गवा दी. अब उन्हें यह सोचना होगा कि उन्होंने क्या खोया और क्या पाया.
जनता ने बीजेपी को सिखाया सबक- अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि इस पूरी योजना के पीछे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर थे. उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. जयराम ठाकुर अलग-अलग जनसभाओं में जाकर लगातार यह दावे करते रहे कि सरकार अस्थिर है और कुछ ही दिन की मेहमान रह गई है, लेकिन जनता ने उन्हें असलियत बता दी.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता पढ़ी-लिखी और समझदार है. अपनी समझ का परिचय जनता ने भाजपा को दिया है. जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया.