Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में जिस वक्त सत्ता परिवर्तन हुआ उस वक्त हर किसी ने कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की रेस देखी. प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) और मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) में मामला बेहद नजदीकी रहा. इस नजदीकी रेस में मुकेश अग्निहोत्री के मुकाबले सुखविंदर सिंह सुक्खू इक्कीस साबित हुए और उन्होंने प्रदेश की सत्ता का शीर्ष पद हासिल कर लिया. अब दोनों नेताओं के बीच के संबंधों को लेकर चर्चाएं अक्सर गर्म रहती हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने भी दोनों नेताओं के रिश्तों पर निशाना साधा है.
'मन से सत्ता परिवर्तन चाहते हैं अग्निहोत्री'
हिमाचल बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री सत्ता परिवर्तन चाहते थे. अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी वे मन से सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना में तो यही माहौल बनाकर चुनाव लड़ा गया कि कांग्रेस की जीत पर मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री के पद से संतोष करना पड़ा और उन्हें अपने पसंद के विभाग भी नहीं मिले. यही नहीं, मुकेश अग्निहोत्री की अपने विभाग में चल भी नहीं रही है.
लोकसभा चुनाव में जीत का दावा
हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है. उन्हें भरोसा है कि साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करेगी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की भी सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बीते साढ़े नौ साल के कार्यकाल में भारत की तस्वीर बदलने का काम किया है और देश तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है.