Himachal Drug Cases: नशे के गिरफ्त में देवभूमि के करीब 2 लाख युवा, नशाखोरी में दूसरे नंबर पर हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में छह साल में नशाखोरी के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. नशाखोरी के मामले में हिमाचल प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. हैरानी की बात है कि लड़कियां भी केमिकल नशा कर रही हैं.
![Himachal Drug Cases: नशे के गिरफ्त में देवभूमि के करीब 2 लाख युवा, नशाखोरी में दूसरे नंबर पर हिमाचल Himachal Drug Cases Devbhoomi youth addicted to drug state scored second in addition ann Himachal Drug Cases: नशे के गिरफ्त में देवभूमि के करीब 2 लाख युवा, नशाखोरी में दूसरे नंबर पर हिमाचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/18b651c9bac6ffdfd8bd120e843088c51662126566009457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Drug Cases: हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रही नशे की रफ्तार चिंता का विषय बनती चली जा रही है. हिमाचल प्रदेश पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते छह साल में एनडीपीएस (NDPS) के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नशाखोरी के मामले में हिमाचल प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस मामले में पंजाब राज्य शीर्ष पर है. दोनों पड़ोसी राज्य हैं. ऐसे में दोनों ही राज्यों के माफियाओं के बीच नशे की खरीद-फरोख्त भी जोरों पर है.
पिछले कुछ सालों में युवाओं के बीच सिंथेटिक ड्रग (Synthetic Drug) का चलन बढ़ा है. युवा हेरोइन और चिट्टे की चपेट में आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस के मुताबिक, प्रदेश की कुल जनसंख्या का 0.24 फीसदी हिस्सा नशे की चपेट में है. सर्वे के मुताबिक, प्रदेश में करीब दो लाख युवा ड्रग एडिक्टेड हैं. हैरानी की बात है कि लड़कियां भी केमिकल नशा करने का शौक रखती हैं. प्रदेश में नशे को लेकर लगातार चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है.
लॉकडाउन के बावजूद मामलों में कमी नहीं
हिमाचल पुलिस के मुताबिक साल 2017 में प्रदेश के अलग-अलग थानों में NDPS एक्ट के 1 हजार 221 मामले दर्ज हुए. साल 2018 में 1 हजार 722, साल 2019 में 1 हजार 935 और साल 2020 में 2 हजार 58 मामले किए गए. साल 2021 में 2 हजार 223 मामले दर्ज हुए और साल 2022 में 2 हजार 226 मामले सामने आए. साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बावजूद इन मामलों में कोई कमी दर्ज नहीं की गई.
जेलों में कम पड़ रही जगह
नशे के इन मामलों में पुलिस ने साल 2017 से साल 2022 तक 10 हजार 848 पुरूषों और 450 महिलाओं गिरफ्तार किया. बीते 6 सालों में 87 विदेशी नागरिक भी पकड़े गए. विदेशी नागरिकों में नाइजीरिया के 43, यूरोप के 14, रूस के 3, अमेरिका के 4, मिडल ईस्ट के 3, एशियन देशों के 2, अन्य अफ्रीकी देशों के 16 और एक ग्रीस का नागरिक गिरफ्तार हुए. प्रदेश की जेलों में कुल 2 हजार 400 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन मौजूदा वक्त में कैदियों की संख्या 3 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इनमें से 40 फीसदी कैदी नशे के मामलों में पकड़े गए हैं.
जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही सरकार
हिमाचल प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए आयोजित किए गए प्रधाव कार्यक्रम (Wipe Out Drugs) में डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि एक सर्वेक्षेण में सामने आया है कि साल 2019 में देश में 7 करोड़ लोग ड्रग एडिक्टिड थे. जिस रफ्तार से नशे की प्रवत्ति बढ़ रही है, उससे यह अनुमान है कि साल 2029 तक ड्रग एडिक्ट्स की संख्या देश में 21 करोड़ को पार कर जाएगी. नशे को रोकने में पुलिस की भी नाकामी कई बार देखी गई है. डीजीपी ने कार्यक्रम में यह भी माना कि कई बार कुछ कमियां रह जाती हैं, लेकिन अब नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल राज्य सचिवालय से 50 मीटर की दूरी पर कूड़े का ढेर, प्रतिबंधित तंबाकू के पैकेट भी आते हैं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)