Himachal: BJP पर हमलावर हुए शिक्षा मंत्री, कहा-'आपदा में किए बड़े वादे, लेकिन खोदा पहाड़, निकली चुहिया’
Rohit Thakur On BJP: हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने आपदा में राहत के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन कुछ नहीं मिला.
Himachal Floods: हिमाचल प्रदेश को आपदा ने जो जख्म दिए, वह आने वाले कई सालों तक नहीं भरेंगे. प्रदेश में लोगों के जीवन में अब बदलाव आ रहा है और जनजीवन सामान्य हो चुका है. बदलाव नहीं है, तो सिर्फ हिमाचल प्रदेश की राजनीति में. आपदा के दौरान भी और अब आपदा के बाद भी प्रदेश में राजनीतिक गर्माहट देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के बयान पर पलटवार किया है.
शिक्षा मंत्री का भाजपा पर निशाना
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच केंद्र सरकार के साथ भाजपा नेताओं ने आपदा में राहत के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन हिमाचल प्रदेश को मिला कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली राशि के तय किस्त एडवांस में मिली. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने हिमाचल प्रदेश को राहत के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन हुआ कुछ नहीं. प्रदेश में यह स्थिति 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसी रही. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने शिमला में आकर मदद की बात कही, लेकिन अब तक कोई बड़ी आर्थिक मदद नहीं मिली है.
सुक्खू सरकार देगी विशेष आर्थिक पैकेज
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही हिमाचल प्रदेश को कोई विशेष राहत पैकेज न दिया हो, लेकिन अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार हिमाचल प्रदेश को एक विशेष राहत पैकेज देगी. हिमाचल प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से ही आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस पैकेज को जारी करने वाले हैं.
लंबित भर्ती प्रक्रिया होगी पूरी
वहीं, शिक्षा विभाग में लंबित भारतीयों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भारतीय लटकाने की सबसे बड़ी वजह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड रहा. पूर्व सरकार के दौरान बोर्ड में जमकर धांधली हुई. इसी वजह से सरकार ने अब राज्य चयन आयोग के गठन की बात कही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: ICC ODI World Cup Trophy: क्रिकेट प्रेमी आज धर्मशाला में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का कर सकेंगे दीदार, HPCA ने की ये व्यवस्था