Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट
Himachal Pradesh BJP Candidates Analysis: बीजेपी ने पहली सूची में कुल 62 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणी की है. एक मंत्री सहित 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है.
![Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट Himachal Election 2022 Analysis of BJP Candidates First List For Himachal Pradesh Assembly Election Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/0516fec14d87d1acacac59a0d4a654f91666163448363367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh BJP Candidates Analysis: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में कुल 62 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणी की है. बीजेपी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक एक मंत्री सहित 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. वहीं दो मंत्रियों की सीट बदली गई है. सूची में पांच महिलाओं के भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी की ओर से अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार और एसटी जाति के आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.
बीजेपी ने जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, उनमें धर्मपुर से महेंद्र सिंह और चंबा से पवन नैयर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा धर्मशाला से विशाल नैहरिया, करसोग से हीरा लाल, ज्वाली से अर्जुन सिंह, भोरंज से कमलेश कुमारी, आनी से किशोरी लाल, सरकाघाट से कर्नल इंद्र सिंह और बिलासपुर से सुभाष ठाकुर के टिकट भी काट दिए गए हैं. वहीं दरंग से जवाहर ठाकुर, भरमौर से जिया लाल को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. बीजेपी की ओर से जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें 6 विधायक प्रेम कुमार धूमल खेमे के बताए जाते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खास सुभाष ठाकुर को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. जयराम ठाकुर खेमे के 2 विधायकों का भी टिकट काटा गया है.
इन मंत्रियों की बदली गई सीट
मौजूदा मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला के बजाय कसुम्पटी और राकेश पठानिया नूरपुर के बजाय फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की 5 महिला उम्मीदवार
बीजेपी ने चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और रोहड़ू से शशिबाला को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- Himcahal Election 2022: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल नहीं लड़ेगे चुनाव, जानें- कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर
18 नए चेहरे को बीजेपी ने दिया मौके
बीजेपी ने किन्नौर से सूरत नेगी, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, शिमला शहरी से संजय सूद, ठियोग से अजय श्याम, बिलासपुर से त्रिलोक जम्वाल, सुजानपुर से सेवानिवृत्त कैप्टन रंजीत सिंह, भोंरंज से डॉक्टर अनिल धीमान, धर्मपुर से रजत ठाकुर, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, धर्मशाला से राकेश चौधरी, कांगड़ा से पवन काजल, जवाली से संजय गुलेरिया, नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का, चंबा से इंदिरा कपूर और भरमौर से डॉक्टर जनक राज को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से आए दो विधायकों को भी टिकट दिया गया है. कांग्रेस से आए पवन काजल को कांगड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं नालागढ़ में लखविंद्र राणा को भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.
जातीय समीकरण पर भी किया गया फोकस
बीजेपी ने इस बार जातीय समीकरण पर फोकस किया है. प्रदेश में 20 फीसदी आबादी दलितों की है और ऐसे में 17 सीटें आरक्षित हैं. पार्टी ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हालांकि हिमाचल में केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए केवल 3 सीटें ही आरक्षित हैं. इसके अलावा बीजेपी ने अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.
इन सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी
आपको बता दें कि बीजेपी ने छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. कुल्लू, रामपुर, बड़सर, हरोली, देहरा और ज्वालाजी सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. 25 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तारीख है और 12 नंवबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)