Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंडी की सिराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले आज बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए  अपने 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें जय राम ठाकुर की सिराज विधानसभा सीट से उम्मीदवारी घोषित की गई थी.


सीएम ठाकुर ने प्रदेश की जनता का जताया आभार
नामाकंन दाखिल करने से पहले जयराम ठाकुर ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. जनता को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में 25 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक बार फिर आपके सामने हूं. एक लंबा सफर आप सब के साथ गुजरा है और जहां मैं पहुंचा हूं उसके लिए आपका आभार. ठाकुर ने कहा कि बीती रात एक बैठक में पीएम मोदी ने मुझे शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश में नामांकन की शुरुआत सिराज से हो रही है. इसके लिए बधाई.






 


सिराज विधानसभा सीट से ठाकुर लगातार 5 बार चुनाव जीत चुके हैं. अगर वह इस बार भी चुनाव जीतते हैं तो यह सिराज से उनकी लगातार छठी जीत होगी.


कांग्रेस, AAP  भी जारी कर चुके हैं उम्मीदवारों की पहली सूची
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सबसे पहले मंगलवार की रात अपने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस बार हिमाचल के चुनावों में लोगों की  दिलचस्पी बढ़ाने वाली आम आदमी पार्टी 20 सितंबर को ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. 12 नवंबर को हिमाचल में विधानसभा का चुनाव होगा.


यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट