Himachal Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- कांग्रेस के वादे जुमले नहीं...सभी करेंगे पूरे
Himachal Assembly Election: अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरते हुए खरगे ने पूछा क्या ये युवा चार साल बाद मंदिर में जाकर घंटी बजाएंगे? चार साल बाद अग्निवीर को फौजी भी नहीं बुलाया जाएगा.
Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो दिन बाद यानी 10 तारीख को चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. ऐसे में कांग्रेस की ओर से पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव प्रचार का मोर्च संभाला. मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (9 नवंबर) को हिमाचल के शिमला (Shimla) में चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित किया.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. खरगे ने कहा कि मोदी पूछते हैं 70 सालों में क्या किया? क्या हिमाचल में इतना विकास केवल आठ सालों में हुआ? हिमाचल में 65 हजार और देश में 14 लाख रिक्तियां हैं, जिसे सरकार नहीं भरती. उन्होंने केंद्र सरकार पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि महंगाई बढ़ रही है, जीडीपी गिर रही है, किसानों को दाम नहीं मिल रहे हैं.
खरगे ने सभी वादे पूरे करने का दिया आश्वासन
मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल चुनाव के मद्देनजर एलान किया कि कांग्रेस (Congress) सभी वादे पूरे करेगी. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पुरानी पेंशन योजना को हम सबसे पहले लागू करेंगे. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे. खरगे ने कांग्रेस सरकार बनने पर हिमाचल की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया. पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस के वादे जुमले नहीं हैं.
अग्निपथ योजना पर सरकार को घेरा
अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरते हुए खरगे ने पूछा क्या ये युवा चार साल बाद मंदिर में जाकर घंटी बजाएंगे? चार साल बाद अग्निवीर को फौजी भी नहीं बुलाया जाएगा. मनमोहन सिंह सरकार के समय लाई गई खाद्य सुरक्षा योजना, मनरेगा जैसी योजनाओं को गिनाते हुए खरगे ने कहा कि मोदी का एक ही काम है कांग्रेस को गाली देना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह उठकर भगवान का नाम लेने की बजाय कांग्रेस को गाली देते हैं.
कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा
आखिर में खरगे ने आत्मविश्वास जाहिर किया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी सरकार का जाना एकदम तय है. उन्हें पूरा भरोसा है कि हिमाचल की जनता उन्हें चुनाव में भारी वोटों से जीत दिलाएगी.
इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Elections: बीजेपी हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में, कई विधायकों का कटेगा टिकट