Himachal Election 2022: आए दिन देशभर में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को घेरने वाली कांग्रेस (Comgress) पार्टी के कार्यकर्ता वित्त मंत्री को शिमला में देखकर उत्साहित हो उठी. गुरुवार को शिमला में प्रेस वार्ता करने के लिए निर्मला सीतारमण शिमला पहुंची थी. प्रेस वार्ता के बाद जब वे राजधानी शिमला के मालरोड पर निकलीं, तो यहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने उनके साथ जमकर तस्वीरें लीं. यह महिला कांग्रेस कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का इंतजार कर रही थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से प्रियंका गांधी का शिमला दौरा रद्द हो गया था.
बीजेपी ने ली चुटकी
हिमाचल कांग्रेस महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ फोटो लेने को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली. हिमाचल बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आई. ऐसे में कांग्रेस के लोग निर्मला सीतारमण के साथ तस्वीरें खींचने के लिए उत्साहित नजर आए. बीजेपी ने गांधी परिवार को हिमाचल प्रदेश के प्रति उदासीन करार दिया.
हर मामले में राजनीति करती है बीजेपी- कांग्रेस
वहीं हिमाचल कांग्रेस की सचिव और महिला नेता रिपना कलसैइक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी हर मामले में राजनीति करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और केंद्रीय वित्त मंत्री हिमाचल में मेहमान के तौर पर आई थीं. ऐसे में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने याद के तौर पर उनके पूर्ण सम्मान के साथ तस्वीरें ली और यह भी सब जानते हैं कि प्रियंका गांधी खराब मौसम की वजह से शिमला नहीं आ सकी. रिपना कलसैइक ने कहा कि जनता 12 नवंबर को जवाब दे देगी और बीजेपी को अपनी स्थिति का पता चल जाएगा.
12 नवंबर को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में मतदान होंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगे. प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच ही है.