Election In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां सभी चार सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभाक्षेत्र में उपचुनाव हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अलग-अलग इलाकों में जाकर लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं.

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों ने बीजेपी का कमल ही खरीद लिया. वह खुद तो बिके, बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ताओं के लिए विचित्र स्थिति उत्पन्न कर दी. उन्होंने कहा कि बिकाऊ विधायक मुरझाए हुए फूल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के हाथ को बेचा और बीजेपी का फूल खरीदा है. बीजेपी कार्यकर्ता भी इन्हें स्वीकार नहीं कर रहे.

 

'जनबल और धनबल के बीच लड़ाई'

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जून को लड़ाई जन बल और धन बल के बीच है. लोकसभा के लिए दिया गया आपका वोट मुख्यमंत्री को जाएगा. पहले नादौन की जनता मुझे विधायक के तौर पर वोट देती थी, अब मुख्यमंत्री के लिए दे. प्रदेश सरकार अभी साढ़े तीन साल कार्य करेगी, विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन में सपने देखते रहें, सरकार गिराकर मुख्यमंत्री बनने का उनका ख्वाब पूरा नहीं होगा.

 

मेरे साथ भगवान का आशीर्वाद- CM सुक्खू 

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- 'बिकाऊ विधायक पहली बार निचले हिमाचल से बने कांग्रेस के मुख्यमंत्री को हटाने के लिए एक महीने तक लगे रहे. धनबल का खूब खेला, लेकिन जिसके साथ जनता की ताकत, भगवान और पार्टी हाईकमान का आशीर्वाद हो, उसे बिके हुए लोग नहीं हटा सकते. बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जितनी कोशिश कर लें. कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. बीजेपी के मुंगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे'.