Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. इससे पहले लोगों मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही हैं. 

 

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी से नीलदा पीक से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके लिए चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के लिए सात युवाओं की टीम एक्सपीडिशन के लिए रवाना हुई है.

 

पर्वतारोहियों ने कॉमिक से शुरू किया ट्रैक

एडीसी राहुल जैन ने हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को इस युवाओं के दल को रवाना किया. एक्सपीडिशन में एक्सपर्ट युवाओं की टीम ने कॉमिक से अपना ट्रैक शुरू किया है. 25 मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. पर्वतारोहियों की इस टीम में ईशानी, निकिता ठाकुर, शुभम बिष्ट, साहिल मलिक, आकाश अग्रवाल और अरुण शेरपा शामिल हैं. इनकी अगुवाई राहुल कर रहे हैं.

 

प्रदेश के साथ पूरे देश में जाएगा संदेश

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बताया कि चाउ चाउ नीलदा पीक जा रहे पर्वतारोही दल मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोगों को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा घरों से बाहर निकालने के लिए यह युवा ऊंची पहाड़ी से लोगों को जागरूक करेंगे. इसका संदेश न सिर्फ हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में जाएगा. मतदान के साथ ही यह सभी युवा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने और स्वस्थ जीवन का भी संदेश दे रहे हैं.

 

हर साल बड़ी संख्या में आते हैं पर्वतारोही 

स्पीति घाटी विश्व की सबसे खूबसूरत घाटियों में शुमार है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्वतारोही एक्सपीडिशन के लिए आते हैं. इसके अलावा स्पीति घाटी पर्यटकों का भी पसंदीदा क्षेत्र है. यहां के लोगों का जीवन बेहद दुर्गम है. बर्फबारी के दौरान तो स्पीति घाटी का ज्यादातर इलाका मुख्यालय के साथ कट जाता है. ऐसे में यहां लोगों को लगभग साल भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. खूबसूरत पहाड़ में यहां लोगों का जीवन दुश्वारियां के साथ बीतता है, लेकिन पहाड़ जैसी परेशानी का सामना करने के लिए लोगों के पास पहाड़ जैसा दिल भी है. 

ये भी पढ़ें: Himachal: लोकसभा चुनाव 2019 में कितने मतदाताओं ने किया था NOTA का इस्तेमाल? यह लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे