Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई और कांग्रेस ने भारी मतों से बढ़त बनाई. हालांकि जब चुनाव की गिनती शुरू हुई उसी समय से कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. वहीं रुझानों को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहा कि, 'रुझान आ रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हमें अपने चुनावी वादे याद हैं और आने वाले समय में हम उसे पूरा करेंगे.'


विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस की जीत प्रदेश के हर वर्ग की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए मन बनाया है. हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह ने जिस तरह विकास किया, उसी मॉडल को हिमाचल कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ाने का काम करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आने पर पूरा किया जाएगा.






बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत
बता दें हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां किसी भी दल को बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत होगी. यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. 2017 में यहां बीजेपी को कुल 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी. बता दें हिमाचल प्रदेश विषम परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है. यहां साल 1985 से अब तक कोई भी सियासी दल यहां सरकार रिपीट नहीं कर सका है. हिमाचल प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव राज और रिवाज बदलने का है.



Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में कौन होगा कांग्रेस का CM? प्रतिभा सिंह बोलीं- 'लोगों के दिल में वीरभद्र सिंह'