Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कई दावों और वादों के बीच बीजेपी (BJP) को हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में वापसी करते हुए 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 25 सीटें ही मिलीं. बीजेपी ने प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने के लिए जमकर मेहनत की, लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए. बीजेपी ने रिवाज बदलने से लेकर डबल इंजन की सरकार बनाने तक के लिए हुंकार भरी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.


कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के संकेत लगभग एक साल पहले हुए उपचुनाव से ही मिलने लगे थे. दरअसल एक साल पहले हुए हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट और कारगिल वॉर के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 7490 वोटों से हराया था. प्रतिभा सिंह को कुल 3 लाख 69 हजार 565 और ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 3 लाख 62 हजार 75 वोट मिले थे.


3 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली थी कांग्रेस को जीत
यही नहीं हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिली थी. अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस के संजय अवस्थी ने बीजेपी उम्मीदवार रतन सिंह पाल को 3219 वोटों से हराया था. आपको बता दें कि अर्की शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. इसके अलावा जुब्बल-कोटखाई सीट पर भी कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले चेतन बरागटा को 6293 वोटों से हराया था. वहीं फतेहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया ने बीजेपी उम्मीदवार बलदेव ठाकुर को 5789 वोटों से हराया था.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Results 2022: गजब का संयोग! जुब्बल-कोटखाई की जनता जिसे चुनती है MLA उसकी पार्टी की ही बनती है सरकार