Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की इस सीट पर BJP के बागी की जीत, कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने दो बार कांग्रेस के विधायक रहे लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया था, जो चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे.
Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और ताजा आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है. इसी बीच हिमाचल की एक ऐसी सीट है जहां पर बीजेपी के बागी नेता ने कांग्रेस व बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर ने जीत दर्ज की है.
चुनाव आयोग के अनुसार उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदीप सिंह बावा को 13,264 वोटों से हराया है. केएल ठाकुर ने साल 2012 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन 2017 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, वहीं बीजेपी ने दो बार कांग्रेस के विधायक रहे लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया था, जो चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के शाम 05:35 तक के आंकड़ों के अनुसार 60 सीटों के नतीजे जारी हो गए हैं. जिसमें कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी ने 18 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.
सीएम जयराम ठाकुर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
वहीं हिमाचल में बीजेपी की हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं बीजेपी की हार के बाद हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अभी कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता हूं. हम आंकलन करेंगे की कहां कमी रह गई, कई बार ऐसा होता है कि एक-दो मुद्दों के कारण चुनाव की धारा प्रभावित हो जाती है. इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि जनमत का सम्मान होना चाहिए। हमने जनमत का सम्मान किया है। मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है: