Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की शिमला शहरी (Shimla Urban) विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा (Harish Janartha) ने अपनी जीत का श्रेय इलाके की जनता को दिया है. हरीश जनारथा शिमला से बीजेपी प्रत्याशी चाय वाले संजय सूद (Sanjay Sood) को तीन हजार से अधिक वोटों के मार्जिन से हराया. संजय सूद वही शख्सियत हैं, जिनकी तुलना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Mood) से की जा रही थी. इससे पहले हरीश जनारथा साल 2012 और साल 2017 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. हरीश जनारथा को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 10 साल बाद सफलता हासिल हुई है.
OPS ने अदा की महत्वपूर्ण भूमिका- जनारथा
हरीश जनारथा ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद से उनकी कड़ी टक्कर थी. शहर की जनता ने उनका साथ देकर साथ दिया है. उन्होंने कहा कि वे शिमला शहर की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अपनी हर गारंटी को भी पूरा करने का काम करेगी. उन्होंने कांग्रेस को मिले इस जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया है. हरीश जनारथा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए OPS ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना से इनकार
हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी को सभा को लेकर हरीश जनारथा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग की कोई आशंका नहीं है. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एक हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग पर जो बातें हो रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है. प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. सभी विधायक मिलकर अपने नेता को चुनेंगे और आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगाएगा.