Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कई ऐसे दिग्गज प्रत्याशी रहे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा. इनमें एक नाम कांग्रेस (Congress) नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) का है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावेदारी जता रहे कौल सिंह ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा है. यही नहीं मंडी (Mandi) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही उनकी बेटी चंपा ठाकुर (Champa Thakur) भी चुनाव हार गई हैं.


यह पहली बार नहीं है जब बाप-बेटी की जोड़ी को जनता ने नकार दिया हो. इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यह दोनों चुनाव हार चुके हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों को जीत की उम्मीद थी, लेकिन जनता ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर को बीजेपी के पूरन चंद ने 618 वोटों से हरा दिया. इस सीट पर 579 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया. बीजेपी ने इस सीट पर अपने सिटिंग विधायक जवाहर ठाकुर का टिकट काटकर पूरन चंद को मैदान में उतारा था. 


चंपा ठाकुर को अनिल शर्मा ने दी करारी शिकस्त


एक खास बात यह भी है कि पूरन चंद कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के ही राजनीतिक चेले माने जाते हैं. कौल सिंह ठाकुर ही पूरन चंद को राजनीति में लेकर आए थे. कौल सिंह ठाकुर इस बार अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे और वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी जता रहे थे. इसी तरह मंडी विधानसभा क्षेत्र से उनकी बेटी चंपा ठाकुर को बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने 10,006 वोटों के बड़े मार्जिन से करारी शिकस्त दी. चंपा ठाकुर पहले भी इसी सीट से चुनाव हार चुकी हैं. स्वर्गीय पंडित सुखराम के परिवार की सियासी पकड़ के आगे चंपा ठाकुर की एक न चल सकी.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Results 2022: क्या उपचुनाव की तरफ बढ़ रहा है हिमाचल प्रदेश? जानें- इसकी वजह