Himachal Election Results 2022: हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शिमला स्थित राजीव भवन में माहौल गरमाया हुआ है. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचकर प्रतिभा सिंह के समर्थन में नारेबाजी की. एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी प्रतिभा सिंह के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. कार्यकर्ता '1...2...3...4 होली लॉज सातवीं बार' के नारे लगाते सुनाई दिए. राजधानी शिमला स्थित राजीव भवन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है. यहां कार्यकर्ता अपने नेताओं का इंतजार कर रहे हैं.


हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले राजनीति कर गरमाती नजर आ रही है. यहां पहुंचने वाले विधायकों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस की बैठक से पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो रहा है. केंद्रीय आलाकमान के सामने भी मुख्यमंत्री का नाम तय करना एक बड़ी चुनौती बन गया है.
 है.


क्या है होली लॉज 


बता दें कि होली लॉज दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निजी आवास है. होली लॉज लंबे समय तक कांग्रेस के पावर सेंटर रहा है और हिमाचल की राजनीति में होली लॉज का बड़ा नाम है. बता दें कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके बेटे और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने भी हिमाचल चुनाव में शिमला ग्रामीण सीट से जीत दर्ज की है और उन्होंने भी सीएम पद को लेकर कहा कि बेटे के तौर पर मां को सीएम देखना चाहता हूं लेकिन फैसला आलाकमान करेगा.


कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश


इससे पहले हिमाचल कांग्रेस के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे. कांग्रेस के इन नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. 


Himachal Elections Result: हिमाचल में 12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस और BJP दोनों का किया नुकसान, हैरान कर देगा आंकड़ा