Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) ने 40 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी कर ली है. वहीं बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने की कोशिश में लगी बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा. बीजेपी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर ही सिमट गईं. हालांकि, हिमाचल चुनाव में कई ऐसी सीटें रहीं, जहां बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा.


अगर ओवरऑल वोट परसेंटेज की बात करें तो हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में 43.90 प्रतिशत वोटिंग हई. वहीं बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट मिले. इस तरह से बीजेपी कांग्रेस से दशमलव नौ प्रतिशत वोट कम लाई, लेकिन इस एक प्रतिशत से भी कम के अंतर ने उसके हाथ हिमाचल की सत्ता छीन ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल पड़े वोटों में से कांग्रेस को 18,52,504 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 18,14,530 प्राप्त हुए. इसका मतलब है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस को बीजेपी से सिर्फ 37,974 वोट ज्यादा पड़े. इन 37,974 वोट की वजह से बीजेपी से कांग्रेस 15 सीटें ज्यादा जीत गईं और बीजेपी की सरकार चली गई.


10 सीटों को मिलाकर सिर्फ 12,036 वोटों से पिछड़ गई बीजेपी
यही नहीं हिमाचल प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर तो जीत-हार का फैसला 1,000 से भी कम वोटों से हुआ. अगर उस हिसाब से देखें तो बीजेपी सिर्फ 12036 वोटों से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हारी है. इन 10 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी से मात्र 12,036 वोट ज्यादा लाई है. इन 12,036 वोटों की वजह से ही हिमाचल प्रदेश की सियासी तस्वीर बदल गई. ये 10 सीटें बीजेपी की झोली में आती तो पार्टी की रिवाज बदलने की कोशिश सफल हो जाती. आपको बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए होती हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Results 2022: हिमाचल कांग्रेस में नई नहीं है मुख्यमंत्री के लिए खींचतान, 10 साल बाद फिर इतिहास दोहरा रही कांग्रेस