Himachal Election Results 2022: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, BJP को झटका, कांग्रेस को ताज, जानें- फाइनल आंकड़ा
Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव के लिए
![Himachal Election Results 2022: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, BJP को झटका, कांग्रेस को ताज, जानें- फाइनल आंकड़ा Himachal Election Results 2022 Final Result Released Check BJP Congress Seat Himachal Election Results 2022: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, BJP को झटका, कांग्रेस को ताज, जानें- फाइनल आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/4e9b6e90c8c15b21be5485dc876e0cee1670504609934487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी. इस चुनाव के नतीजों के लिए आज 8 दिसंबर को मतगणना की गई और इसका फाइनल रिजल्ट अब जारी हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल की 68 सीटों को लेकर हुए चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए जीत हासिल की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की.
जानें हिमाचल चुनाव में किसे मिलीं कितनी सीट
- कांग्रेस-40
- बीजेपी-25
- निर्दलीय-3
जानें हिमाचल में पार्टियों का वोट शेयर
- कांग्रेस- 43.90 प्रतिशत
- बीजेपी- 43.00 प्रतिशत
- आप- 1.10 प्रतिशत
- बीएसपी- 0.35 प्रतिशत
- सीपीआई- 0.01 प्रतिशत
- सीपीआई(एम)- 0.66 प्रतिशत
- अन्य- 10.39 प्रतिशत
- नोटा- 0.59 प्रतिशत
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का जयराम ठाकुर पर निशाना
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राज्य में मिली कांग्रेस की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि 5 साल में जयराम ठाकुर ने कोई काम नहीं किया, कोविड के समय में भी जयराम ठाकुर ने कुछ नहीं किया. राज्य के बगवान के किसान बहुत परेशान थे और पीएम ने महंगाई कम नहीं की. इसके साथ ही नौजवान को इस सरकार से निराशा हुई है, कांग्रेस सरकार का काम हिमाचल में कामकाज का रहा था. बीजेपी ने हिमाचल के विकास को रोक दिया है. बीजेपी सरकार सारे मोर्च पर विफल रही और कोविड काल में हिमाचल सरकार ने घोटाला भी किया है. राज्य में रोजगार का संकट है और पुलिस की भर्ती में स्कैंडल हुआ है.
जयराम ठाकुर का सीएम पद से इस्तीफा
हिमाचल चुनाव के नतीजों को देखते हुए बीजेपी ने अपनी हार मान ली और जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)