Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वापसी, प्रतिभा सिंह का सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना
Himachal Election Results 2022: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि नौजवान को इस सरकार से काफी निराशा हुई है, कांग्रेस सरकार का काम हिमाचल में कामकाज का रहा था.
![Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वापसी, प्रतिभा सिंह का सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना Himachal Election Results 2022 Himachal Congress President Pratibha Singh Attack CM Jairam Thakur Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वापसी, प्रतिभा सिंह का सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/04f63078b5ca9e2834a002ffdf0e78741670506870295487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Election Results 2022: हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए जीत हासिल की है. इस चुनाव में मिली जीत के बाद हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए.
बीजेपी ने हिमाचल के विकास को रोक दिया- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि नौजवान को इस सरकार से काफी निराशा हुई है, कांग्रेस सरकार का काम हिमाचल में कामकाज का रहा था. बीजेपी ने हिमाचल के विकास को रोक दिया है और बीजेपी सरकार सारे मोर्च पर विफल रही. इतना ही नहीं कोविड काल में भी हिमाचल सरकार ने घोटाला किया है. राज्य में रोजगार का संकट है और पुलिस की भर्ती में स्कैंडल हुआ है.
अभी हमें लंबा सफर तय करना है- मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं हिमाचल में मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे इस जीत की बहुत खुशी है लेकिन अभी हमें लंबा सफर तय करना है. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं. हमारे प्रेक्षक जा रहे है और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना.
हिमाचल की जनता से किये गये 10 वादे पूरे करने के लिये कांग्रेस प्रतिबद्ध
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा, " हम देवभूमि हिमाचल प्रदेश की जनता का हृदय से धन्यवाद करते हैं. हम हाथ जोड़कर हिमाचल के सभी बहन-भाईयों का कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए अभिनंदन करते हैं. कांग्रेस पार्टी हिमाचल की जनता से किये गये 10 वादे पूरे करने के लिये प्रतिबद्ध हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)