Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देख यह लग रहा है कि राज्य उपचुनाव की तरफ बढ़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पार्टी ने 40 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है. प्रदेश में अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर माथापच्ची चल रही है. हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दावेदारी में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सबसे आगे मानी जा रही हैं. ऐसे में अगर प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री बनती हैं, तो राज्य में दो उपचुनाव होंगे.


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूदा वक्त में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद भी हैं. वे मुख्यमंत्री बनती हैं, तो उन्हें सांसद पद छोड़कर विधायक का चुनाव लड़ना होगा. ऐसे में मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद और विधानसभा की एक सीट पर चुनाव होंगे. प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में निहित प्रक्रिया के तहत छह महीने में चुनाव जीतकर विधानसभा आना होगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का कोई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ेगा. प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पहले ही अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं.


साल 2017 में पहली बार जीते थे विक्रमादित्य सिंह
प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री बनती हैं, तो हिमाचल प्रदेश में जून 2023 से पहले दो उपचुनाव होंगे. गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं. विक्रमादित्य सिंह साल 2017 में पहली बार इसी सीट पर जीतकर विधायक बने थे. साल 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. यह सीट वीरभद्र परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है.


तीन साल में दो बार हो चुके हैं चुनाव
मंडी संसदीय क्षेत्र में बीते तीन साल में दो बार चुनाव हो चुके हैं. साल 2019 में मोदी लहर में मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा ने जीत हासिल की थी. 17 मार्च, 2021 को उनकी निधन हो गई. राम स्वरूप शर्मा की मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी. प्रतिभा सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर मंडी संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर चुनाव हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Results 2022: अनुराग ठाकुर के गढ़ में BJP की करारी हार, 17 में से 10 पर कांग्रेस का कब्जा, 2 निर्दलीय की जीत